लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ और आसपास के सभी को इलाके कोहरे में लिपटे नजर आये। यहां के आशियाना, गोमती नगर और इंदिरा नगर से लेकर अमौसी तक सोमवार की सुबह कोहरे में लिपटी दिखी। आसमान में बादलों के घिर आने और ठंडी हवाओं का असर सड़क पर भी दिखा। सडकों पर लोग गरम कपड़े पहने नजर आये। धुंध की वजह से शहीद पथ, रिंग रोड पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। कोहरे की वजह से ठंड में इजाफा हो गया है।
सोमवार को गुरुनानक जयंती पर अधिकांश स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चों के लिए बदला हुआ मौसम खेलकूद वाली सुबह लेकर आया। सुबह सबेरे ही शहर के पार्कों और नगरीय स्थलों पर बच्चे फुटबाल, क्रिकेट और दौड़ लगाते हुए दिखाई दिये। कुछेक स्थानों पर बच्चे सड़क पर ही क्रिकेट खेलते नजर आये। लखनऊ में धुंध की चादर से रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ। सुबह के वक्त दूसरे स्थानों के लिए संचालित बसें समय से निकली, लेकिन शहर के बाहर निकलने में खासा समय गया।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रक में पीछे से जा घुसा लोडेड ट्रक, दबे ड्राइवर और क्लीनर
इसे भी पढ़ें- लोगों को ट्रैफिक रूल समझाने लखनऊ की सड़क पर उतरे यमराज