नई दिल्ली/महबूबाबाद। देश की पांच विधानसभाओं में हो रहे चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए सभी पार्टियों के नेता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक के बाद एक जन सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा, अगर बीजेपी सत्ता में आती है राज्य का मुख्यमंत्री ओबीसी समुदाय से होगा।
प्रधानमंत्री ने यहां महबूबाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोग बीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने और भाजपा को सत्ता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, बीआरएस और कांग्रेस दोनों ने ही तेलंगाना को विनाश के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने दोहराया, “यह भाजपा का वादा है कि सत्ता में आने पर तेलंगाना में ओबीसी समुदाय से एक सीएम होगा।”
केसीआर और बीआरएस की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा, “केसीआर और बीआरएस दोनों ने भाजपा के बढ़ते महत्व को महसूस किया और हमारे साथ गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन मोदी कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छाओं के खिलाफ नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि अब, चूंकि भाजपा ने बीआरएस और केसीआर को खारिज कर दिया है, वे निराश हैं और भाजपा और मेरी लगातार आलोचना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह भ्रष्ट बीआरएस के साथ गठबंधन नहीं करने की मोदी की गारंटी है।” मोदी ने कहा, “बीआरएस-कांग्रेस भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति पर आधारित एक ही स्टीयरिंग व्हील वाली कार है।” इन दोनों ही पार्टियों के शासन में तेलंगाना में अराजकता का बोलबाला रहा ही। ये दोनों ही दलित, एसटी और ओबीसी की घोर उपेक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। इसके विपरीत भाजपा सरकार में बंजारा, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू के डीएनटी के लिए एक कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई है।
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन को शिकस्त देने के लिए बीजेपी चलाएगी पोल खोल अभियान
इसे भी पढ़ें- Cash For Query: आमने-सामने आए महुआ मोइत्रा और बीजेपी संसद