मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चालीसगांव अंतर्गत स्थित कन्नड घाट पर सोमवार को तड़के एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में दो महिलाएं, एक 8 साल की बच्ची और एक पुरुष शामिल हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सभी घायलों का इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मालेगांव से कुछ लोग रविवार को अक्कलकोट देव दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय आज तड़के घना कोहरा होने की वजह से कन्नड़ घाट पर उनकी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे की गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में प्रकाश गुलाबराव शिर्के (उम्र 65) शिलाबाई प्रकाश शिर्के (उम्र 60) वैशाली धर्मेंद्र सूर्यवंशी (उम्र 35) पूर्वा गणेश देशमुख (उम्र 8) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अनुज सूर्यवंशी (उम्र 20), जयेश सूर्यवंशी (उम्र 20), सिद्धेस पवार, (उम्र 12), कृष्णा शिर्के (उम्र 4), रूपाली देशमुख (उम्र 30), पुष्पा पवार (उम्र 35), ड्राइवर अभय पोपटराव जैन (उम्र 50) को घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्रः केमिकल कंपनी में विस्फोट, 8 मजदूरों की मौत, 3 अब भी लापता
इसे भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे समेत तीन नेताओं पर FIR, जानें क्या है मामला