अहमदाबाद। गुजरात में बेमौसम बरसात होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान बिजली गिरने की 20 लोगों की जान चली गई। ये आंकड़ा सरकारी विभाग द्वारा जारी किया गया है। घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के आपात अभियान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने की दर्जनों घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिनमें से कईयों की मौत हो गई हैं। गुजरात के दाहोद में सबसे ज्यादा चार लोगों की जान गई है। वहीं भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोताड, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, सबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अधिकारियों का कहना है कि फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र के मोरबी जिले में सेरेमिक उद्योग को भी काफी नुकसान पहुंचा है क्योंकि यहां तेज बारिश के चलते फैक्ट्रियों को बंद करना पड़ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बारिश कम रहेगी और गुजरात के दक्षिणी इलाके और सौराष्ट्र में ही सीमित होगी।
इसे भी पढ़ें- बारिश से मिली बड़ी राहत, दिल्ली-एनसीआर में सुधरा एक्यूआई का स्तर
इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR के लोगों के लिए हुई राहत की बारिश, कम हुआ प्रदूषण का स्तर