Follow us

यूपी में छाया घना कोहरा, कम हुई विजिबिलिटी, ठंड का भी होने लगा एहसास

up fog

लखनऊ। मंगलवार की सुबह अवध क्षेत्र समेत पूरा उत्तर प्रदेश घने कोहरे की आगोश में लिपटा रहा, जिससे लोगों ठंड में भी इजाफा देखने को मिला। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में देर रात से ही कोहरा गिरना शुरू हो गया और सुबह तक और ज्यादा घना हो गया। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई जिससे ट्रेन और सड़क दोनों की रफ्तार प्रभावित हुई।

सड़कों पर लोग वाहनों की लाइट जलाकर चलते नजर आये। घना कोहरा छाने के साथ-साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है। एक दिन पहले तक गुलाबी ठंड का एहसास देने वाले मौसम ने अचानक से सर्दी का अहसास करा दिया। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, सुल्तानपुर, बहराइच के साथ ही पश्चिमी यूपी के जिलों में भी घना कोहरा देखने को मिला।

पूर्वानुमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मौसम के बारे में बात करते हुए बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की भी संभावना बन रही है। अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर हो कर आगे बढ़ते ही बादल के छंटने लगेंगे और मौसम शुष्क हो जायेगा। साथ ही पछुआ हवाएं चलने के आसार हैं, जिससे रात के पारे में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- यूपी में करवट लेगा मौसम: बन रहे बारिश के आसार, ठंड भी बढ़ेगी

इसे भी पढ़ें- दिमाग को भी प्रभावित करता है प्रदूषण, गुस्सा और डिप्रेशन का रहता है खतरा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS