बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इन दिनों इस फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से किया जा रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ की शानदार अदाकारा रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ऐसे में दोनों कलाकार कई प्रमोशनल इवेंट्स में एक साथ नजर आ रहे हैं।
हाल ही में इस फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए हैदराबाद के मल्ला रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पहुंची। इस दौरान साउथ स्टार महेश बाबू और डायरेक्टर एसएस राजामौली भी प्रमोशन इवेंट में शिरकत करने पहुंचे। इसी बीच महेश बाबू का एक फैन उनसे मिलने के लिए क्रेजी हो गया है और सारे सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके पास तक पहुंच गया।
Papam ra vadu evado antha risk chesi osthe ????????????#MaheshBabu #AnimalPreReleaseEvent pic.twitter.com/rnlYlJ5YfP
— Rohit Reddy (@FanDeverakonda) November 27, 2023
ऐसा उस वक्त हुआ जब ‘एनिमल’ फिल्म्स की टीम मंच पर से ही प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रही थी, तभी महेश बाबू का एक प्रशंसक मंच की तरफ दौड़ता हुआ आया और तेजी से मंच पर चढ़ गया। फैन ने महेश बाबू को गले लगाने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और महेश बाबू से दूर ले गए। फ़िलहाल ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि महेश बाबू साउथ के जाने माने एक्टर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। महेश बाबू जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन करते हुए भी देखा गया है। उन्होंने रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ के प्रमोशन में समय दिया। एनिमल 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म एक पिता और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूम रही है।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बने चुनाव आयोग के ‘राष्ट्रीय आइकन’
इसे भी पढ़ें- ‘अक्का’ के साथ एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है YRF, लीड रोल में होंगी ये एक्ट्रेस