लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 4 बजे (मंत्रिपरिषद) कैबिनेट बैठक आहूत की गई है। कैबिनेट की इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट प्रस्ताव के अनुमोदन समेत करीब दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे, जिसमें सभी मंत्री अपने विभाग के कामकाज का प्रस्तुतीकरण देंगे। साथ ही मंत्रियों के साथ विधानमंडल के सत्र पर भी चर्चा जी जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में उच्चतर सेवा नियमावली 1975 में संशोधन, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन नियमावली, निजी क्षेत्र के तीन निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र जारी करने, यूपी एग्रो में समूह घ के कार्मिकों को कृषि विभाग के विभिन्न विभागों में समायोजित करने सहित करीब 26 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली में तृतीय संशोधन के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसके बाद राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें- बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाई तो होगी दुर्गति: मुख्यमंत्री योगी
इसे भी पढ़ें- तीन दिन तक अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे मुख्यमंत्री योगी