बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रिलीज से पहले मंगलवार को किंग खान ने माता वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेका और फिल्म की सफलता की कामना की। शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और उनके सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे। अब शाहरुख़ की वैष्णो देवी की यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में काली हुडी में लगभग गुप्त रूप से 58 वर्षीय अभिनेता को माता वैष्णो देवी भवन में देखा गया। बता दें कि एक साल में माता वैष्णो देवी मंदिर में यह उनकी तीसरी यात्रा है। एक्टर ने अपनी फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ की रिलीज से पहले पिछले साल अगस्त और दिसंबर महीने में भी माता के दरबार में हाजिरी लगाई थी।
पठान और जवान में बैक-टू-बैक एक्शन ब्लॉकबस्टर के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की 2023 की तीसरी और आखिरी फिल्म है। ये एक एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी कर रहे है। फिल्म गधे की उड़ान नामक अवैध आप्रवासन तकनीक पर आधारित है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होनी है।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बने चुनाव आयोग के ‘राष्ट्रीय आइकन’
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के अनकहे किस्से: हेमा मालिनी ने रची पौराणिक चरित्रों की अलग दुनिया