नई दिल्ली। दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन के रेलवे ट्रैक से लड़की के नीचे कूदने की कोशिश का एक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि लड़की मेट्रो स्टेशन से थोड़ा आगे रेलवे ट्रैक के साथ वाली रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने की कोशिश कर रही है। वीडियो 11 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे का बताया जा रहा है।
Delhi Metro के ट्रैक से छलांग लगाने के लिए तैयार थी लड़की।लेकिन मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने उसे कूदने से बचा लिया#delhimetro #delhi pic.twitter.com/MCYOdL0gtG
— Yogendra Mittal (@YogendraMitta13) December 12, 2023
वीडियो दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक लड़की मेट्रो स्टेशन से आगे निकलकर ट्रैक के सहारे बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई और फिर वहां से कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों और पुलिस ने जब लड़की को ऐसा करते देखा तो शोर मचाने लगे। इस बीच मेट्रो स्टाफ और सीआरपीएफ के जवान उस जगह पर पहुंच गए, जहां से लड़की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी।
हालांकि नीचे खड़े लोग उसे ऐसा नहीं करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। ऐसा इसलिए किया जा रहा था ताकि लड़की को बातों में उलझाए रखा जा सके और इस बीच सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंच कर उसे बचा ले। फिलहाल मेट्रो पुलिस इस मामले की जांच कर लड़की से पूछताछ की गई कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही है।
इसे भी पढ़ें- …तो इस वजह से साइकिल लेकर मेट्रो पर चढ़ गया युवक, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- बच्चे को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में