लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लखनऊ स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ ( IIITलखनऊ) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान राष्ट्रपति ने मेधावियों को मेडल प्रदान कीं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित संस्थान के इस दूसरे दीक्षांत समारोह में उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मैंने अभी देखा है कि आपके संस्थान के लोगों ने विद्या ददाति विनयम… को उल्लेखित किया है जिसका अर्थ है विद्या विनय देती है और विनय से पात्रता आती है। पात्रता से धन आता है और धन से धर्म आता है। धर्म से सुख प्राप्त होता है। उन्होंने कहा मुझे आशा है कि आप सब अपने संस्थान के ध्येय के अनुकूल आचरण करते हुए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी एवं मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित IIIT, लखनऊ के दीक्षांत समारोह में…@rashtrapatibhvn https://t.co/Juk8o6A84h
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 12, 2023
उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि आईआईटी लखनऊ को विशेष दर्जा प्रदान किया गया है, यह दर्जा आपकी क्षमता का परिचायक है। राष्ट्रपति ने कहा, मुझे यह कहने में बिलकुल भी संकोच नहीं है कि इंजीनियरिंग और बिजनेस जैसे क्षेत्र में शिक्षा प्रधान करने वाले आईआईटी जैसे संस्थान शिखर पर खड़े हैं। संस्थान ने डिजिटल बिजनेस के लिए प्रोग्राम शुरू किया है, यह सराहनीय कदम है।
समारोह में मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यहां के युवा अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में भी शामिल हो रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। राज्यपाल ने कहा, आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। हमारी संस्कृति का संदेश विश्व बंधुत्व एवं सबक सुख की कामना का है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आईआईआईटी लखनऊ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में जिन युवाओं को डिग्री मिल रही है, उन्हें और उनके अभिभावकों को हम बधाई देते हैं। उन्होंने कहा, हमारा देश आज दुनिया के अंदर एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। हम सब नए भारत को देख रहे हैं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भारत ने अपने युवा ऊर्जा के लिए रास्ते खोले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य रखा है। वहीं उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर आगे कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को देसी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की सीख दी।
इसे भी पढ़ें- आज से दो दिवसीय लखनऊ प्रवास पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें पूरा शेड्यूल
इसे भी पढ़ें- आदिवासियों पर पैसा खर्च करना फिजूलखर्ची मानती थी कांग्रेस: प्रधानमंत्री