Follow us

IIIT Lucknow Convocation Ceremony: राष्ट्रपति ने मेधावियों को पहनाया मेडल, कहा- बेहतर भविष्य के निर्माण करेंगे युवा

President Draupadi Murmu BB

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लखनऊ स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ ( IIITलखनऊ) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान राष्ट्रपति ने मेधावियों को मेडल प्रदान कीं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित संस्थान के इस दूसरे दीक्षांत समारोह में उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मैंने अभी देखा है कि आपके संस्थान के लोगों ने विद्या ददाति विनयम… को उल्लेखित किया है जिसका अर्थ है विद्या विनय देती है और विनय से पात्रता आती है। पात्रता से धन आता है और धन से धर्म आता है। धर्म से सुख प्राप्त होता है। उन्होंने कहा मुझे आशा है कि आप सब अपने संस्थान के ध्येय के अनुकूल आचरण करते हुए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि आईआईटी लखनऊ को विशेष दर्जा प्रदान किया गया है, यह दर्जा आपकी क्षमता का परिचायक है। राष्ट्रपति ने कहा, मुझे यह कहने में बिलकुल भी संकोच नहीं है कि इंजीनियरिंग और बिजनेस जैसे क्षेत्र में शिक्षा प्रधान करने वाले आईआईटी जैसे संस्थान शिखर पर खड़े हैं। संस्थान ने डिजिटल बिजनेस के लिए प्रोग्राम शुरू किया है, यह सराहनीय कदम है।

समारोह में मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यहां के युवा अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में भी शामिल हो रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। राज्यपाल ने कहा, आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। हमारी संस्कृति का संदेश विश्व बंधुत्व एवं सबक सुख की कामना का है।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आईआईआईटी लखनऊ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में जिन युवाओं को डिग्री मिल रही है, उन्हें और उनके अभिभावकों को हम बधाई देते हैं। उन्होंने कहा, हमारा देश आज दुनिया के अंदर एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। हम सब नए भारत को देख रहे हैं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भारत ने अपने युवा ऊर्जा के लिए रास्ते खोले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य रखा है। वहीं उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर आगे कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को देसी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की सीख दी।

इसे भी पढ़ें- आज से दो दिवसीय लखनऊ प्रवास पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें पूरा शेड्यूल

इसे भी पढ़ें- आदिवासियों पर पैसा खर्च करना फिजूलखर्ची मानती थी कांग्रेस: प्रधानमंत्री

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS