Follow us

अफसर की बेटी से गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा: कॉल और लोकेशन मिलने पर भी सहेली ने नहीं की मदद

GAINGRAPE

लखनऊ। लखनऊ में बीते पांच दिसंबर को अफसर की बेटी के साथ चलती कार में हुए गैंगरेप मामले में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक आरोपियों की नीयत भांप कर युवती ने अपनी एक सहेली को कॉल किया था। साथ ही उसने व्हाट्सएप पर उसे अपनी लोकेशन भी सेंड की थी लेकिन, उस सहेली ने न तो पुलिस को इसकी सूचना दी और न ही युवती के परिवारीजनों को इस बारे में कुछ भी बताया।

72 घंटे में दाखिल होगी चार्जशीट

युवती की सहेली ने ऐसा क्यों किया, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला सिपाहियों की एक टीम उसके घर भेजने का फैसला किया है। एडीसीपी सीएन सिन्हा का कहना है कि पीड़िता की सहेली ने कॉल रिसीव करने और लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस या परिवारीजनों को इसकी सूचना नहीं दी इसका पता लगाना जरूरी है। एडीसीपी का ये भी कहना है कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि 72 घंटे के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाये और मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में हो, इसके लिए जिला जज को पत्र भेजा जाएगा। एफटीसी में सुनवाई होने से दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सकेगी।

आरोपियों ने साजिश रचकर की वारदात 

डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक आरोपी सत्यम, सुहैल और असलम ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी तो उसने अपनी ये समस्या केजीएमयू के मनोचिकित्सा विभाग के सामने चाय की दुकान पर काम करने वाले सत्यम को बताई, जिस पर सत्यम ने सामने खड़ी एंबुलेंस में उसका मोबाइल चार्जिंग पर लगवा दिया। इसके बाद आरोपियों ने साजिशन एंबुलेंस को वहां से हटवा दिया था। पीड़िता सत्यम को जानती थी, इसी का फायदा उसने उठाया।

जबरन पिलाई शराब और गाजा 

थोड़ी देर बाद मोबाइल दिलाने के बहाने सत्यम युवती को ई रिक्शा से आईटी चौराहे तक ले गया, जहां आईटी चौराहे पर सुहैल और असलम कार लेकर पहुंचे। सत्यम ने ही युवती को कार में बैठाया और उसे मोबाइल दे दिया गया। इससे युवती को उन पर भरोसा हो गया। फिर आरोपियों ने उसे घर तक छोड़ने की बाद और वे लोग उसे लेकर निशातगंज पहुंचे जहां इन लोगों ने शराब, बीयर और गांजा खरीदा और रास्ते में उसे जबरदस्ती शराब, बीयर और गांजा पिला दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की। इसके बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरप किया।

इसे भी पढ़ें- अफसर की बेटी से गैंगरेप पर शुरू हुई सियासत, अखिलेश यादव ने दी ये प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें- तीन हजार रुपये के लिए शख्स ने पत्नी को लगाया दांव पर, जानें पूरा माजरा

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS