रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में रहेंगे। दरअसल, इन दोनों ही राज्यों में आज बीजेपी की सरकार बनेगी और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार) पूर्वाह्न 11:30 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
उधर, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स हैंडल पर साझा की गई सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव राय के नेतृत्व में नई सरकार आज शाम चार बजे शपथ लेगी। सीएम विष्णु देव का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा। उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी पीएम मोदी और अमित शाह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- मोहन यादव बने एमपी के नए सीएम, जानें किन्हें बनाया गया डिप्टी सीएम और विस अध्यक्ष
इसे भी पढ़ें- शिवराज का फैसला: एमपी में हूं, एमपी में ही रहूंगा, मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा