Follow us

हमास की सुरंगों को नष्ट करने के लिए समुद्र के पानी का सहारा ले रहा इजराइल

hamas

वॉशिंगटन। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा बीते सात अक्टूबर को किये गए आतंकी हमले के बाद शुरू हुई जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस महायुद्ध में अब तक दोनों तरफ के हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल की सेना ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी कर खान यूनुस जैसे इलाकों में घुसकर जमकर तबाही मचा रही है। उसने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की ठान ली है।

वहीं एक तरफ फिलिस्तीन संघर्ष को रोकने के लिए दुनिया से समर्थन मांग कर रहा है वहीं दूसरी तरफ इस्राइल की जवाबी कार्रवाई और ज्यादा तेज होती जा रही है। दरअसल, इस्राइल ने हमास के आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है और इसके लिए वह नए-नए कदम उठा भी रहा है। इसी कड़ी में अब इस्राइली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी की सुरंगों में छिपे आतंकियों को बाहर निकालने और उन्हें मिटाने के लिए समुद्र के पानी का सहारा लिया है।

एक रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस्राइली सेना गाजा में हमास की सुरंगों को समुद्र के पानी से भर रही है। ऐसा करने से सुरंगों को नष्ट करने में मदद मिलेगी। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस्राइल का मानना है कि हमास बंधकों, लड़ाकों और युद्ध सामग्री को छिपाने के लिए सुरंगों का सहारा ले रहा है। ऐसे में इन सुरंगों का नष्ट होना जरूरी है। हालांकि, समुद्री पानी की मदद से सुरंगों को नष्ट करने की प्रक्रिया में हफ्तों का समय लग सकता है।

उधर बाइडन प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने इजराइल के इस कदम पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस्राइल का यह कदम गाजा के ताजे पानी की आपूर्ति को खतरे में डाल सकता है। हालांकि अमेरिका की इस रिपोर्ट पर इस्राइली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें- वादों से मुकरा हमास, गाजा में फिर शुरू हुआ युद्ध, तबाही मचा रहे इजराइली टैंक और मिसाइलें

इसे भी पढ़ें- जमीन से लेकर आसमान तक गरज रहे रॉकेट और मिसाइल, हमास पर आफत बनकर टूटी IDF

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS