झारखंड। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की रेड में अब तक 351 करोड़ रुपए का कैश बरामद हो चुका है। साहू के ठिकानों पर इतनी भारी मात्रा में मिले नोटों बंडल को देखकर अब आयकर विभाग को शक है कि अभी उनके पास और भी बड़ा खजाना होगा। इसके लिए अब आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के रांची के रेडियम रोड में स्थित घर की जमीन की खोदाई करने की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि छापेमारी कर रही आईटी की टीम ने राज्यसभा सांसद के घर की जांच शुरू कर दी है। IT टीम जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन के जरिए घर की जमीन की तलाशी कर रही है। ये मशीन जमीन में मिट्टी के अंदर छिपे आभूषण और दूसरे सामानों का पता लगाने का काम करती है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने सांसद धीरज प्रसाद साहू के रांची और दूसरे ठिकानों पर रेड डाली तो वहां से कई हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में टेबल पर चारों तरफ गड्डियां ही गड्डियां नजर आ रही थीं। कैश की मात्रा इतनी अधिक थी कि नोट गिनने वाली कई मशीनें खराब हो गईं।
इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने धीरज साहू को लेकर कांग्रेस पर कसा तंजा, कहा-किसका एटीएम है, जवाब…
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छठे दिन भी जारी रही आईटी की रेड