नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक। यहां अचानक से दो शख्स दर्शकदीर्घा से लोकसभा में कूद गए और आसान की तरफ बढ़ने लगे। इस घटना से सदन में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार दो शख्स जब गैलरी से कूदे तो सदन में धुआं भी उठा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया है। वहीं सांसदों का कहना है कि सबसे पहले खुद सांसदों ने दोनों को पकड़ा इसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।
बता दें कि आज 2001 आतंकी हमले की बरसी मनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई,उस वक्त सदन में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जा रहे थे और पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद स्वगेन मुर्मु अपनी बात रख रहे थे।
इसे भी पढ़ें- कैश फॉर क्वेरी मामला: खत्म हुई महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता
इसे भी पढ़ें- संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम, कहा- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का हिस्सा बनें सभी सांसद
