रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बन गई। बुधवार को शाम चार बजे उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ बतौर उप मुख्यमंत्रीअरूण साव एवं विजय शर्मा ने भी शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ ही बीजेपी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- एमपी के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
इसे भी पढ़ें- ‘रन फॉर यूनिटी’ को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी