Follow us

संसद की सुरक्षा चूक मामले में 5 गिरफ्तार, छठे को नीमराना से पकड़ने पहुंची पुलिस, फरार

parliament

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि छठा आरोपी अभी फरार है। छठे आरोपी की पहचान ललित झा के तौर पर हुई है और इसकी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम जब आरोपी को गिरफ्तार करने नीमराना के गंडाला गांव पहुंची, तो पुलिस को देखते ही वह फरार हो गया। बता दें कि स्पेशल सेल की 2 टीमें सिर्फ ललित की तलाश में जुटी हुई हैं।

संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने सागर शर्मा (26), मनोरंजन डी (34), अमोल शिंदे (25) और नीलम (42) समेत एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इन सभी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही और छठे आरोपी ललित झा को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हासिल हुए हैं।

ऐसे बना घुसपैठ का प्लान

पूछताछ में पता चला है कि संसद में सेंधमारी करने वाले सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े हुए थे और करीब डेढ़ साल पहले कर्नाटक के मैसूर में एक दूसरे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के नौ महीने बाद ये सभी एक बार फिर से मिले और तभी संसद में घुसपैठ करने की साजिश रची। इसके पश्चात् मार्च महीने में बजट सत्र के दौरान मनोरंजन बेंगलुरू से दिल्ली आया। उसने विजिटर्स पास लेकर संसद भवन में प्रवेश किया और पूरी रेकी की।

Parliament security lapse case

इसी साल जुलाई में सागर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली आया, लेकिन वह संसद भवन के अंदर नहीं जा सका। ऐसे में उसने बाहर से रेकी की। वहीं रेकी के दौरान मनोरंजन को अंदाजा हो गया था वहां जूते की जांच ठीक से नहीं होती है। इसके बाद 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी आरोपी अपने-अपने राज्य से दिल्ली पहुंचे। मनोरंजन फ्लाइट से दिल्ली आया था। सभी लोग 10 तारीख की रात गुरुग्राम में विक्की के घर रुके। देर रात तक ललित झा भी गुरुग्राम आ गया।

पूछताछ में ये भी पता चला कि अमोल महाराष्ट्र से कलर वाला पटाखा लेकर आया था। इन्होंने 13 दिसंबर को सुबह लगभग 9 बजे महादेव रोड से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पीए से विजिटर्स पास प्राप्त किया। इसके बाद सभी आरोपी इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए, जहां सभी को कलर वाला कैंडल बांटा गया। इसके बाद ये लोग संसद भवन आये और दोपहर 12 बजे दोनों आरोपी संसद भवन के अंदर दाखिल हुए जबकि ललित झा बाहर से हंगामे का वीडियो बना रहा था लेकिन मामला बढ़ता देख वह सभी के मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा ने बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सदन में कूदे दो शख्स

इसे भी पढ़ें- संसद का सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले युवकों को मिल सकती है बड़ी सजा, यहां जानें क्या है प्रावधान

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS