Follow us

बसपा का उत्तराधिकारी बनने के बाद आई आकाश की पहली प्रतिक्रिया, एक्स पर लिखा…

Mayawati Akash became

लखनऊ। लखनऊ में रविवार को हुई बसपा की बैठक में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। पार्टी का उत्तराधिकारी बनने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। आकाश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिस पर अब तमाम दलों के नेता भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

आकाश ने एक्स पर लिखा- बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए, देश में दलित शोषित, वंचित समाज के विकास के लिए मायावती ने मुझे अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।’ उन्होंने आगे लिखा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक मिशन है और इस मिशन को हमें देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है।

 

आकाश ने कहा, मैं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, इस सफ़र में आप सभी युवा साथियों का साथ बेहद आवश्यक है, मैं आपके साथ जुड़ना चाहता हूं, आपके साथ चलना चाहता हूं क्योंकि सामाजिक न्याय की ये लड़ाई काफी लंबी है, कमर कस लीजिए। आपको बता दें कि आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं और उन्होंने लंदन से MBA की पढ़ाई की है। आकाश ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से 2017 से की थी। आकाश मायावती के बेहद करीबी रहे हैं। साल 2017 में सहारनपुर में चुनावी रैली के दौरान मायावती आकाश को अपने साथ मंच पर लेकर आईं थीं।

वहीं हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने आकाश आनंद को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी। ऐसे में आकाश ने पार्टी के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं की थी। इस विधानसभा चुनाव बसपा ने राजस्थान में 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और राज्य में करीब 5 फीसदी ज्यादा वोट हासिल किये हैं।

इसे भी पढ़ें- लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बसपा अपनाएगी सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला

इसे भी पढ़ें- बसपा की बैठक कल, लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS