Follow us

दिल्ली-एनसीआर में महंगा हुआ सीएनजी, लागू हुईं नई दरें

cng

नई दिल्ली। आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से इजाफा किया है। नई दरें गुरुवार से लागू भी कर दी गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी का दाम 76.59 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं, नोएडा में 82.20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अब सीएनजी मिलेगी जबकि ग्रेटर नोएडा में 81.20 रुपये प्रति किलो और गाजियाबाद में 81.20 रुपये प्रति किलो है। पिछले तीन हफ्ते में सीएनजी की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है।

बता दें कि साल 2023 में सीएनजी की कीमत में चार बार इजाफा किया गया। इससे पहले नवंबर और अगस्त महीन में इसके दाम बढ़ाए गए थे। हालांकि अंतिम बार जुलाई में सीएनजी की कीमतों में कुछ कमी की गई थी। सीएनजी की कीमत में इजाफे से परिवहन और रोजमर्रा की चीजों का ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया और अख़बारों में छप रहे कर्जमाफी के विज्ञापनों से सावधान रहे लोग: RBI

इसे भी पढ़ें- स्पाइसजेट ने एनएसई पर शेयर को सूचीबद्ध करने का किया ऐलान

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS