Follow us

LDA ने अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर, पूर्व IPS ने किया था कब्जा

LDA

लखनऊ। एलडीए ने 13 दिसंबर को इकाना स्टेडियम के आसपास बुलडोजर चलाकर 35000 वर्ग मीटर की जमीन को खाली करा लिया। इस जमीन की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर पूर्व आईपीएस डॉक्टर कश्मीर सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह ने बोर्ड लगाकर कब्जा किया था। लखनऊ में नौसेना के लिए बनने वाले संग्रहालय के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी ने इसी जमीन का भूमि पूजन किया था।

एलडीए से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में गोमती नदी के किनारे स्थित इकाना स्टेडियम के आसपास करीब तीन हेक्टेयर जमीन पर बाउंड्री वाल बनाकर पूर्व आईपीएस कश्मीर सिंह ने बोर्ड लगा कर कब्जा कर लिया था। एलडीए के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि लगभग 35000 वर्ग मीटर भूमि को खसरा संख्या 315 बताकर पूर्व आईपीएस में कब्जा किया था। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के साथ-साथ प्राधिकरण की टीम ने स्थलीय सर्वे किया तो स्पष्ट हुआ कि जिस जमीन को खसरा संख्या 315 बताया जा रहा है वह दूसरी भूमि है।

उन्होंने बताया कि खसरा संख्या 315 का कुछ हिस्सा बंधे में तथा कुछ हिस्सा गोमती नदी में समाहित है जबकि कश्मीर सिंह ने एलडीए के खसरा संख्या वाली जमीन को अपना बताते हुए कब्जा किया है। इस पूरे मामले को लेकर कश्मीर सिंह का कहना है कि यह जमीन उनकी है और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गलत तरीके से इस पर बुलडोजर चलवा दिया है। आईपीएस और उनकी पत्नी की मानें तो साल 2007 में उन्होंने यह जमीन खरीदी थी और तभी से वह उनके कब्जे में है। उन्होंने बताया कि 2021 में एलडीए ने एसटीपी का निर्माण करवाया था जिसके वाद उन्होंने कोर्ट में वाद दायर किया जो आज भी विचाराधीन है। बावजूद इसे बुधवार को एलडीए ने बिना किसी सूचना और नोटिस के जमीन पर बनी चारदीवारी को गिरा दिया।

इसे भी पढ़ें- LDA VC ने किया चटोरी गली का निरीक्षण, दुकानदारों ने की अवैध वसूली की शिकायत

इसे भी पढ़ें- मंडलायुक्त ने लिया निर्माणाधीन कार्यों का जायजा, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS