वाशिंगटन। अमेरिकी संसद ने बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। प्रस्ताव के समर्थन में 221 और इसके खिलाफ 212 वोट पड़े। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति अपने बेटे हंटर बाइडेन के विवादास्पद अंतरराष्ट्रीय सौदों के बचाव को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। प्रस्ताव के जरिये राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू करने को मंजूरी दी गई। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे महज राजनीतिक हथकंडा करार दिया है।
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक ये पूरा मामला अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के व्यापारिक सौदों से जुड़ा हुआ है। बताता जाता है कि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हंटर बाइडेन के व्यापारिक सौदे की जांच कर रहे हैं। इस मामले में उन्हें पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। वहीं हंटर बाइडेन ने बंद कमरे की बजाय सार्वजनिक रूप से गवाही देने की बात कही थी। हंटर ने बंद कमरे में किसी भी तरह का ब्यौरा देने से साफ इंकार कर दिया था।
वहीं महाभियोग प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे महज राजनीतिक हथकंडा करार दिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि अमेरिकी जनता चाहती है कि उसका नेता देश-दुनिया की जरूरी चीजों पर कदम उठाए। उधर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अभी तक राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ कोई मजबूत तथ्य पेश नहीं किया जा सका। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि महाभियोग से कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि उच्च सदन सीनेट में यह प्रस्ताव गिर जाएगा क्योंकि वहां डेमोक्रेट्स पार्टी की सदस्य संख्या अधिक है।
इसे भी पढ़ें- तेज हुई जंग, गाजा पर मंंडरा रहे अमेरिकी ड्रोन, रूस का वैगनर समूह भी कूदा युद्ध में
इसे भी पढ़ें- दुनिया के 14वें सबसे धनी व्यक्ति बने गौतम अडाणी, जानें किस पायदान पर हैं मुकेश अंबानी