Follow us

वाम दलों ने बिहार में बढ़ाई राजद-जदयू की टेंशन, लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर ठोंका दावा

bihar politics

पटना। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी बढ़ने लगी है। यहां सीटों के बंटवारे को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। दरअसल, बिना सीना सीटों के बंटवारे के ही वाम दलों ने अपनी तैयारी तेज करते हुए दावा जताना शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि विपक्षी महागठबंधन में शामिल इन क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा बिहार की तीन से चार लोकसभा सीटों पर ज्यादा है।

बताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन में शामिल बिहार की क्षेत्रीय पार्टी सीपीआई (माले) ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है जिससे महागठबंधन दल में खलबली मच गई है। वहीं सीपीआई (माले) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी सघन तैयारी शुरू भी कर दी है। ये सीट आरा और सिवान की है जबकि सीपीआई बेगूसराय, बांका और मधुबनी में अपने पुराने और जिताऊ जनाधार की खोज में जुट गई है।

सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय का कहना है कि मधुबनी में छह और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में दो बार हमारे पार्टी के प्रत्याशी की जीत हो चुकी है। इन सीटों पर कई बार हमारे उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे हैं। वहीं बांका के दो चुनावों में भाकपा को सम्मानजनक वोट मिल चुके है। ऐसे में इन सीटों पर हमारे दावे का तार्किक आधार बनता है।

रिपोर्ट के मुताबिक सीपीआई (एमएल) ने आरा और सिवान लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। आरा में साल 1989 में उसकी जीत हुई थी। उस समय इंडियन पीपुल्स फ्रंट के नाम से भाकपा माले चुनाव मैदान में थी। इसके बाद साल 2019 में आरा में माले उम्मीदवार राजू यादव को चार लाख 19 हजार वोट मिला था। इसी तरह सिवान भी उसका आधार क्षेत्र रहा है। सिवान में माले की कभी जीत नहीं मिली लेकिन तीन चुनावों में उसके उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- अखिलेश के बहाने सीएम योगी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- ये बीमारी बिहार…

इसे भी पढ़ें- नीतीश बार बरसीं स्वाति सिंह, बोलीं-‘दिवालिया हो चुके हैं बिहार के सीएम’

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS