देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीती 30 सितंबर को 30 वर्षीय महिला का शव तीन टुकड़ों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी। इस ब्लाइंड मर्डर का अब एसओजी टीम और भलुअनी पुलिस ने खुलासा कर दिया है और आरोपी मुन्ना निषाद को दबोच लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के साथ लिव-इन में गोरखपुर में किराये पर रहता था।
इस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गयी थी, उसने उससे एबॉर्शन के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया, जिससे आरोपी नाराज हो गया और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को तीन टुकड़ों में काटकर धान के खेत में फेंक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी मुन्ना निषाद ने बताया कि वह बरहज थाना के पैना गांव का निवासी है और युवती खुशबू भी उसी गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि साल 2016 में उसने एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी लेकिन 2022 में उसका तलाक हो गया था।
आरोपी ने बताया कि वह दुबई में नौकरी करता था और तलाक के बाद वह गोरखपुर लौट आया और यही गांव में रहने लगा। यहां वह ऑनलाइन डिलीवरी का काम करता था और महिला ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। इसके बाद खुशबू से बात होने लगी और दिसंबर 2022 में वह घर लौटा और खुशबू को लेकर गोरखपुर में एक किराए के मकान में लिव-इन रिलेशन में रहने लगा, जब वह प्रेग्नेंट हो गयी तो उसने एबॉर्शन कराने के लिए कहा लेकिन इसको लेकर आये दिन झगड़ा होने लगा, जिससे नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें- युवक की गला रेत कर हत्या, पार्क में मिला शव
इसे भी पढ़ें- मां के शव के साथ साल भर से घर में रही थीं दो युवतियां, ऐसे हुआ खुलासा