गोरखपुर। यूपी परिवहन विभाग ने गोरखपुर की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। अब यहां के लोग बीएस-6 बसों से लखनऊ और दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे। दरअसल, परिवहन निगम के गोरखपुर रोडवेज के बेड़े में 10 और बीएस-6 बसें शामिल की है। इन बसों का संचालन गोरखपुर से लखनऊ और दिल्ली के लिए किया जाएगा।
बता दें कि प्रदूषण की समस्या की वजह से दिल्ली सरकार ने बीएस-4 बसों के राजधानी में प्रवेश पर रोक लगा दी है। ऐसे में दिल्ली में बीएस-6 बसें ही प्रवेश कर सकेंगी। हालात को देखते हुए परिवहन निगम की तरफ से गोरखपुर परिक्षेत्र में 10 बीएस-6 बसें शामिल की गई हैं। अब बसों की संख्या करीब 100 से अधिक हो गई है।
गोरखपुर परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधक बताते हैं कि 10 नई बसें आई हैं। डिपो प्रबंधन की तरफ से बसों के संचालन को लेकर रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इन बसों को दिल्ली रूट पर संचालित किया जा रहा है। बीएस-6 बसों के संचालन से यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही साथ ही प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। वहीं रोडवेज की एसी बसों का किराया भी शनिवार से कम हो जाएगा। परिवहन निगम ने सर्दियों के मद्देनजर एसी बसों के किराए में 10 फीसदी कमी की है।
इसे भी पढ़ें- दिखा सीएम की मॉनिटरिंग का असर: घाटे से उबरा यूपी का परिवहन निगम
इसे भी पढ़ें- यूपी की एसी बसों में 10 फीसदी तक कम हुआ किराया, इस वजह से लिया गया फैसला