दिल्ली-एनसीआर। संसद सुरक्षा चूक मामले में फरार चल रहे छठे आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया है। आज शुक्रवार की दोपहर उसे मेडिकल के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल लाया गया। इसके बाद उसे दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
इस केस के चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें भी सात दिन की रिमांड पर भेजा जा चुका है। कल यानी गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट के एनआईए मामलों के विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर की अदालत में चारों आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम देवी को पेश किया गया था। चारों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इन सभी की 15 दिनों की हिरासत मांगते हुए दलील दी थी कि अगर जांच पहले पूरी हो गई तो उन्हें पहले ही कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। हालांकि कोर्ट ने सभी को देर शाम पेश करने पर सवाल उठाया तो पुलिस ने कहा कि पूछताछ व अन्य कारणों से देरी हुई है और इसके लिए उन्होंने अदालत से माफी मांगी।
इसे भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक मामले में आठ सुरक्षाकर्मी निलंबित
इसे भी पढ़ें- संसद का सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले युवकों को मिल सकती है बड़ी सजा, यहां जानें क्या है प्रावधान