लखनऊ। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद देश की अन्य विधान सभाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विधानसभा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस लेकर जल्द ही समीक्षा की जाएगी और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि संसद की सुरक्षा में सेंध के बाद विधानसभा सचिवालय भी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है और चप्पे पर निगरानी की जा रही है। विधायकों के साथ अब अधिकारियों को भी चिप वाले वाहन पास दिए जाएंगे। चिप लगे वाहन के सामने आते ही विधानसभा सचिवालय के प्रवेश द्वार स्वतः खुल जाएंगे। इसके साथ ही सभी प्रवेश द्वार की सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक मामले में आठ सुरक्षाकर्मी निलंबित
इसे भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा चूक मामले में 5 गिरफ्तार, छठे को नीमराना से पकड़ने पहुंची पुलिस, फरार