लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के मिशन 80 के जवाब में नया नारा बुंलद किया है। उन्होंने कन्नौज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराना, सपा और गठबंधन का लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा इस चुनाव में गठबंधन 80 हराओ के नारे के साथ उनकी पार्टी मैदान में उतरेगी। जब 80 हारेंगे तभी भाजपा हटेगी और भाजपा के हटने से ही देश में खुशहाली आएगी।
सपा मुखिया ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आने वाले समय में प्रदेश में कई बड़े परिवर्तन होंगे। उन्होंने कहा, बीजेपी हटेगी, सभी दल साथ आएं, खासकर जो दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे, आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन ’80 हराओ’ का नारा देगी, जब 80 हारेंगे तभी बीजेपी हटेगी और भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।’ पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान अखिलेश ने एक बार फिर ईवीएम से चुनाव कराने की निंदा की।
उन्होंने कहा, ‘अगर आप डेवलप्ड कंट्री बनना चाहते हो तो जो डेवलप्ड कंट्री में वोट डालने की व्यवस्था है उसे ही क्यों नहीं लागू करते? अमरीका जैसा देश जिसकी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है वो महीनो बैलट से वोट डलवाता है, जापान में भी बैलट से वोट डाला जाता है, जर्मनी के कोर्ट में भी ईवीएम से वोट डालने पर पाबन्दी है।
इसे भी पढ़ें- इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, शिवपाल ने दिया ये बड़ा बयान
इसे भी पढ़ें- अफसर की बेटी से गैंगरेप पर शुरू हुई सियासत, अखिलेश यादव ने दी ये प्रतिक्रिया