गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर प्रवास के दौरान जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी। सीएम ने अपनी समस्या लेकर आये सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का निदान होगा। उन्हें किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। कुर्सियों पर अपनी-अपनी समस्याएं लेकर बैठे लोगों के पास तक मुख्यमंत्री खुद गए और उनसे प्रार्थना पत्र लिया। साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। उनके रहते किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को दिया और कहा हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा, इलाज में धन की कमी बाधक नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें ताकि जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जा सके।
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने शनिवर की सुबह मंदिर परिसर का भ्रमण करते किया। अपने प्रिय श्वान कालू और गुल्लू को भी दुलारा। उन्हें बिस्किट भी खिलाया।
इसे भी पढ़ें- किसी के भी इलाज में धन की कमी नहीं होने पायेगी: मुख्यमंत्री योगी
इसे भी पढ़ें- बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाई तो होगी दुर्गति: मुख्यमंत्री योगी