लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में छेड़छाड़ का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छेड़छाड़ का विरोध करने से नाराज युवक, युवती के घर में घुस गया और बाल पकड़ते हुए उसे घसीट कर सड़क पर ले आया। शोर गुल सुनकर युवती को बचाने आये मामा और खाला पर भी युवक ने हमला कर दिया, जिसमें उनका सिर फट गया।
बताया जा रहा है कि युवती के खाला के सिर में 25 टांके लगे हैं। वहीं मामा को भी गंभीर चोट आई है। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उधर दोनों को लहूलुहान देख आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार चौक इलाके में परिवार के साथ रहने वाली युवती एक रेस्तरां में काम करती है।
युवती ने बताया कि घर से निकलते ही शाहमीना शाह के समीप ठेला लगाने वाला जीशान अक्सर उसका पीछा करता था और जबरन उसे रोक कर उसका मोबाइल नबंर मांगता था। आरोप है कि कई बार विरोध के बाद भी जीशान नहीं माना तो उसने इस बारे में अपनी मां को बता दिया, जिस पर युवती की मां ने जीशान के परिवारीजनों से संपर्क किया तो उन लोगों ने उनसे अभद्रता करते हुए उन्हें भगा दिया। इससे नाराज युवक उसके घर में घुस आया और मारपीट की।
इसे भी पढ़ें- MBBS स्टूडेंट की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस बोली- गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ मर्डर
इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में मामा ने भांजे को फावड़े से काट डाला
