महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। यहां शुक्रवार को आधी रात में नागपुर जिले के काटोल तालुका के सोनखंब में एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें छह लोगों की जान चली गई।
घटना की जानकारी देते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस ने कहा, “कल देर रात नागपुर के काटोल तालुका के सोनखांब में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई।” कार में सात लोग सवार थे और वे नागपुर से काटोल की तरफ जा रहे थे तभी एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। घायल को नागपुर के सरकारी मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है। मृतकों की पहचान अजय दशरथ चिखले (45), विट्ठल दिगंबर थोटे (45), सुधाकर रामचंद्र मानकर (42), रमेश ओंकार हेलोंडे (48), मयूर मोरेश्वर इंगले (26) और वैभव साहेबराव चिखले (32) के रूप में की गई है।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, चार की मौत, 7 घायल
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में पांच की मौत, एक घायल