Follow us

यूपी एटीएस ने एएमयू के दो छात्रों पर घोषित किया इनाम, जानें क्या है आरोप

ATS UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के दो छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन दोनों पर आतंकी संगठन आईएस की विचारधारा से प्रभावित का आरोप है।

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मोहित अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार तीन नवम्बर को आईएस पुणे माड्यूल के सदस्य अब्दुला अर्सलान और माज बिन तारिक को अरेस्ट किया गया था। उनसे हुई पूछताछ में पता चला था कि इस माड्यूल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हैं। जांच के दौरान छात्र अब्दूल समद मलिक, फैजान बख्तियार, दिल्ली का अरशद वारसी, रिजवान झारखंड शहनवाज,अलीगढ़ का वजीहुद्दीन, अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, संभल का मोहम्मद नावेद सिद्दकी और प्रयागराज निवासी रिजवान अशरफ इनसे जुड़े हुए हैं।

इसके बाद एक्शन में आई एटीएस ने और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई संदिग्ध आतंकियों को दबोच लिया था लेकिन दो संदिग्ध आतंकी अब्दुला समद मलिक, फैजान बख्तियार फरार हो गए थे, जिनकी एटीएस को तलाश है। ऐसे में एटीएस ने इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें- AMU कर्मियों ने मांगों को लेकर किया शटडाउन, 20 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित

इसे भी पढ़ें- ISIS के आतंकी हमले की साजिश, देश में 40 स्थानों पर NIA ने डाली रेड

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS