लखनऊ। गर्मी के सीजन में प्रदेशवासियों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को अभी से ही तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश विद्युत ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र सरकार की पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) की मदद से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।
समीक्षा बैठक में उन्होंने इस योजना के तहत मिर्जापुर, बस्ती व गोंडा में सुस्त गति से कराए जा रहे कार्य पर नाराजगी जताई और एमडी पूर्वांचल को काम में तेजी लाने के कड़ी चेतावनी दी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का तीसरा चरण 31 दिसंबर को खत्म होगा। अब आगे यह योजना नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में बकायेदारों व बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूरे हो चुके दो चरणों में 32.63 लाख उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया। इसमें पूर्वांचल में 9.30 लाख, मध्यांचल में 9.25 लाख, दक्षिणांचल में 7.13 लाख, पश्चिमांचल में 7.12 लाख, केस्को में 20 हजार उपभोक्ताओं ने ओटीएस में पंजीकरण करा कर सरचार्ज में छूट प्राप्त की। सरकार को 3,300 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है।
बताया जा रहा है कि अब ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए मुख्यालय, डिस्काम, क्षेत्रीय व जिला स्तरीय कार्यालयों से भी उचित प्रयास किए जाएं और संयुक्त अभियान चलाकर वसूली की जाये।
इसे भी पढ़ें- गुजरात में हुई बेमौसम बरसात, बिजली गिरने से 20 की मौत
इसे भी पढ़ें- नए बिजली कनेक्शन की लागत में 30-35 प्रतिशत बढ़ोतरी पर चर्चा