Follow us

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को महाराष्ट्र के लोगों ने किया सिद्ध: अमित शाह

amit shah

अहमदाबाद। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में अहमदाबाद में बसे महाराष्ट्र समाज के लोगों की तरफ से शुक्रवार को अहमदाबाद के टैगोर हॉल में “महाराष्ट्र समाज अहमदाबाद शताब्दी महोत्सव“ का आयोजन किया गया।

महोत्सव को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हम सभी के समक्ष ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ऐसी परिकल्पना रखी है, जिसमें विभिन्न राज्यों के लोग, अलग-अलग संस्कृति, वेशभूषा और खानपान को साथ रखकर भारत की एकता को अखंडित करने का काम किया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात में निवास कर रहे महाराष्ट्र मूल के लोगों ने 100 वर्षों से इस परिकल्पना को सिद्ध करने का अद्भुत कार्य किया है।

amit shah

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जिसने भारत के विभिन्न प्रदेशों को ऐतिहासिक महापुरुष दिए हैं। उन्होंने कहा, आज हम आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं और आजादी के इस अमृत काल में हम सभी शिवाजी महाराज को याद किए बिना आजादी की कल्पना भी नहीं कर सकते। शिवाजी महाराज ने महज 15-16 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता और स्वराज की कल्पना की थी। आज अटक से लेकर कटक और तमिलनाडु से गुजरात तक, सर्वत्र स्वराज की स्थापना शिवाजी महाराज की प्रेरणा है।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद महाराष्ट्र समाज के शताब्दी महोत्सव के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सुयोग ही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व में देश आजादी के 75 वर्षों का जश्न मनाकर अमृत काल में प्रवेश कर चुका है और इसी समय इस समाज की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण हुए हैं।

कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, मनपा स्थाई समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, महाराष्ट्र समाज के अग्रणी शकुनभाई आप्टे, अग्रणी परागभाई नायर और स्थानीय विधायकों एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’  में शामिल हुए अमित शाह, कहा- करोड़ों गरीबों का जीवन स्तर सुधारना है

इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा- ‘बंगाल के लोगों की पहली पसंद बनी भाजपा’

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS