अयोध्या। अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जायेंगे। यहां विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के 300 से अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके तहत शनिवार को पहले चरण में 70 जवानों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है।
बताया जा रहा है कि ये जवान तीन शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे। गोंडा में कार्य-व्यवहार का प्रशिक्षण ले रहे जवानों की ट्रेनिंग जैसे-जैसे पूरी होती जाएगी उन्हें एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया जायेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक सप्ताह के भीतर सभी जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। अयोध्या की नवीन मंडी में जवानों के रहने की व्यवस्था की गई है। उम्मीद जताई जा रही हैं कि 25 दिसंबर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आ सकते हैं। ऐसे में इस तिथि से पूर्व एसएसएफ जवानों की तैनाती कर दी जाएगी।
वर्तमान में एयरपोर्ट की सुरक्षा में पुलिस के 80 जवान तैनात हैं, जिन्हें एयरपोर्ट ड्यूटी का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था एसएसएफ के जिम्मे होगी। इसका ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी है। आगामी 30 दिसंबर को दिल्ली से उद्घाटन फ्लाइट के यहां आगमन एवं दस जनवरी से नियमित उड़ान की तिथि तय होने के साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भी विस्तार शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दिखेगी श्री राम की जीवनी, मूर्तियों को बनाने के लिए आमंत्रित किये गए देश-विदेश के कलाकार
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: श्री राम एयरपोर्ट से अगले 15 दिन में शुरू हो जाएंगी उड़ानें