Follow us

गौरवशाली इतिहास है उत्तर प्रदेश की पीएसी का: सीएम योगी

UPPAC

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी में आयोजित उत्तर प्रदेश पीएसी के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पीएसी से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी और कहा उत्तर प्रदेश पीएसी का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यूपी पीएसी ने संसद पर हुए हमले को निष्फल करने और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले को विफल करने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा, पीएसी के गौरवशाली इतिहास के बावजूद कुछ लोगों ने अपनी कुत्सित सोच की वजह से पीएसी की 46 कंपनियों को समाप्त कर दिया था लेकिन अब पीएसी के गौरवशाली अतीत को देखते कुल 33 बटालियन में 273 कंपनियां पूर्णतया क्रियाशील हो चुकी हैं। सीएम ने कहा, 17 दिसम्बर 1947 को मिलिट्री पुलिस का नाम बदल कर पीएसी किया गया। उस समय इसे यूनिटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था। मौजूदा समय में लगभग 40 हजार लोग उप्र पीएसी में तैनात हैं और कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम सब जानते हैं 2001 जब देश की संसद में हमला हुआ था, उस समय यूपी पीएसी के जवानों ने ही उस हमले को निष्फल करने में सफलता पाई थी। उन सभी हमलावरों को बहादुर जवानों ने सौर्य पराक्रम से मार गिराकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। यही नहीं, देश की आस्था श्रीराम जन्मभूमि पर जब आतंकी हमला हुआ था, तब भी उस हमले को असफल करने का काम यूपी पीएसी ने ही किया था।

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेस्ट बटालियन अवार्ड, बेस्ट प्लाटून ड्रील, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों व मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ. केएस प्रताप कुमार आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें- किसी के भी इलाज में धन की कमी नहीं होने पायेगी: मुख्यमंत्री योगी

इसे भी पढ़ें- बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाई तो होगी दुर्गति: मुख्यमंत्री योगी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS