वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ आज सोमवार की सुबह बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन करते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। सीएम के इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कालभैरव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बता दें कि मुख्यमंत्री , पीएम मोदी के स्वागत के लिए रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद सीएम उमरहा चौबेपुर के लिए रवाना हो गए। यहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ स्वर्वेद महामंदिर में आयोजित विहंगम योग संत समाज के 100वें वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम के प्रथम चरण के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विहंगम योग के प्रणेता सदाफल देव महाराज की 135 फीट ऊंची मूर्ति की आधारशिला रखेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री वहां उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करेंगे, ततपश्चात प्रधानमंत्री माडल ब्लाक सेवापुरी के बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे और 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखेंगे। इस दौरान वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ संवाद करेंगे।
इसे भी पढ़ें- गौरवशाली इतिहास है उत्तर प्रदेश की पीएसी का: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के खिलाफ इस डेट को हल्ला बोल करेंगे जयंत चौधरी, रखेंगे ये मांगें