वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सोमवार 18 दिसंबर को एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने वाराणसी कोर्ट में पेश कर दी है। एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर द्वारा वाराणसी के जिला जज को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की है। बता दें कि ये रिपोर्ट 1500 से ज्यादा पेज की है। इसमें 250 से ज़्यादा के साक्ष्य पेश किए गए हैं।
एएसआई ने वाराणसी जिला न्यायाधीश एके विश्वेश के समक्ष उक्त रिपोर्ट पेश की। मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील ने दलील दी कि रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये। हिंदू पक्ष ने इसमें शामिल सभी पक्षों को रिपोर्ट की प्रतियां भी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देने की मांग की। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया।
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इसे पब्लिक डोमेन में न लाया जाए। बताया जा रहा है कि अब इस पर 21 दिसंबर को फैसला सुनाएगा जायेगा। सर्वे रिपोर्ट की कॉपी 21 दिसंबर को ही पक्षकारों को दी जाएगी। एएसआई ने इससे पहले दो-तीन बार रिपोर्ट जमा करने के लिए कोर्ट से और समय अधिक समय की मांग की थी जो उसे दिया गया।
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी सर्वे: कोर्ट में आज नहीं दाखिल की जाएगी एएसआई की रिपोर्ट, ये है वजह
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल का सर्वे कराने को दी मंजूरी
