वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज काशी दौरे के दूसरे दिन प्रदेश की जनता को 19, 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात दी। वहीं पीएम ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण भी किया। इस दौरान पीएम ने वाराणसी की जनता से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की अपील की।
उन्होंने कहा, लोकल फॉर वोकल और लोग डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दें। वाराणसी प्रवास के दौरान पीएम ने चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। साथ ही उन्होंने यहां महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सबसे पहले कहा, काशी के सब लोगन के हमार प्रणाम बा। का कहल जाला बनारस में..जिया राजा बनारस। इसके बाद उन्होंने कहा मुझे आपसे शिकायत है।
इस बार देव दीपावली पर मैं यहां नहीं था लेकिन आप लोगों ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया। काशीवासियों ने जो काम दिखाया है, दुनिया जब उसका गौरवगान करती है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होती है। जब काशी का विकास होता है तो यूपी का विकास होता। जब यूपी का विकास होता है तब देश का विकास होता है। मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। इसके पश्चात् यहां आयोजित काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के लाइव खेल कार्यक्रम देखा। साथ ही खेलों के विजेताओं के साथ बातचीत की।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा
इसे भी पढ़ें- काशी पहुंचे पीएम मोदी का हुआ शाही स्वागत, गगन भेदी नारों से गूंजा आसमान
