कानपुर। मोटा अनाज को बढ़ावा देने के मकसद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मोटा अनाज देने का आदेश जारी किया है। दरअसल, केंद्र सरकार का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग श्रीअन्न यानी मोटे अनाज को अपने भोजन में शामिल करें। इसी को ध्यान ने रखते हुए यूपी की सरकार ने जनवरी में कड़ाके की सर्दी के बीच सभी राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकानों से निशुल्क बाजरा देने का आदेश दिया है लेकिन जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें इस श्रीअन्न योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
बताया जा रहा है कि जिले में 28,46,970 लोगों को बाजरा दिया जायेगा। इसके लिए कोटेदारों को चालान भी भेज दिए गए हैं। बता दें कि वर्ष 2023 को श्रीअन्न वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए आम लोगों को श्रीअन्न निशुल्क देने की तैयारी है। शहर में 7,40,164 राशनकार्ड हैं। इनमें 28,46,970 यूनिट हैं।
गौरतलब है कि अभी प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल निशुल्क दिया जाता है। कोटेदारों को जनवरी के लिए चालान जारी कर दिए गए हैं। यह उस माल का चालान है जो कोटेदारों को जारी किया जाता है और इसे भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उठाकर कोटेदारों को राशन कार्ड धारकों को वितरित करना होता है।
इस चालान में बाजरा का भी उल्लेख किया गया है। ये भी बताया गया है कि किस कोटेदार को कितना बाजार दिया जा रहा है। बता दें कि सर्दी के सीजन में मोटा अनाज की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इसमें ज्वार, बाजरा, मक्का सबसे ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के खिलाफ इस डेट को हल्ला बोल करेंगे जयंत चौधरी, रखेंगे ये मांगें
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी पहल, किन्नरों को सालाना इतने हजार देगी पेंशन