लखनऊ। केरल में कोविड के नए वेरिएंट मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां कोविड के मरीज मिलने पर उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाने का आदेश दिया गया है। बता दें कि जिनोम सीक्वेंसिंग से कोई वायरस कैसा दिखता है, कैसा है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
उत्तर प्रदेश में सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कोविड के नए वैरियंट से निपटने के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके सैंपल की जीनोम सीक्वेसिंग कराए जाने का भी आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर दीपा त्यागी ने दिए हैं। हालांकि यूपी में अभी तक इस नए वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है लेकिन एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं महानिदेशक ने ऑक्सीजन से लेकर मरीज को भर्ती करने तक की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को हर दिन मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है। आपको बता दें कि जिनोम सीक्वेंसिंग से वायरस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। जैसे कि वायरस कैसा है? कितना ताकतवर है? कैसा दिखता है? और इसकी मारक क्षमता कितनी है. वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है और वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहा जाता है. जीनोम सीक्वेंसिंग से ही कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में पता चलता है।
इसे भी पढ़ें- आप भी बचा सकते हैं दिल के मरीज की जान, 10 लाख लोगों को किया जायेगा प्रशिक्षित
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर जारी, इन जिलों में तेजी से बढ़ रहे मरीज