लखनऊ। बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अब यूपी में भी पीढ़ी परिवर्तन की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि यहां अगले साल होने वाले विधान परिषद, राज्यसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी नए और युवा चेहरों को नेतृत्व का मौका देगी जो आने वाले 15 -20 वर्षों तक पार्टी का नेतृत्व कर सकें।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जगह पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की जगह विष्णुदेव साय को पार्टी ने राज्य की कमान सौंपी है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पार्टी नेतृत्व ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी रणनीति के तहत नेतृत्व का पीढ़ी में बदलाव किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में फरवरी 2024 में विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की 5 सीटों पर चुनाव होना है। वहीं अप्रैल-मई में लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव होगा। अप्रैल 2024 में राज्यसभा की भी 10 सीटों पर भी चुनाव होगा। मई में परिषद की विधानसभा क्षेत्र की 13 सीटों पर चुनाव होगा। इन सभी चुनावों में पार्टी नए चेहरों को सामने लाने को योजना बना रही है।
पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जातीय समीकरण साधते हुए इन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसमें महिला और युवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: नमो ऐप के जरिये कार्यकर्ताओं की नई फौज तैयार करेगी बीजेपी
इसे भी पढ़ें- बीजेपी के लिए चुनौती बन रहे सहयोगी दल, सीटों पर दावेदारी से पार्टी में मची खलबली