कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने राजपुर सोनारपुर नगर पालिका में अस्थाई तौर पर कार्यरत एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो शादी के बाद किसी अन्य महिला के साथ लिव इन में रहता था और बाद में उसकी हत्या करने की कोशिश की।
जिला पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शख्स को बुधवार को बारुइपुर न्यायालय में पेश कर हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि विगत 24 नवंबर की शाम गड़िया की रहने वाली मिता गायन नाम की एक युवती को लहूलुहान हालत में बरामद किया गया था। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
फिलहाल वह ठीक है लेकिन वारदात कोअंजाम दें के बाद से आरोपी बाबू फरार था। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें- धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
इसे भी पढ़ें- युवक की पीट-पीटकर हत्या, महिला सहित तीन गंभीर