बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक यहां के साहबर शाह गांव निवासी 50 वर्षीय नन्हूराम मंगलवार को घर से भैंस खरीदने की बात कह कर निकले थे, लेकिन वह रात भर घर वापस नहीं लौटे, जिससे परिजन काफी परेशान थे। वहीं आज उनका शव गांव के बाहर मिला।
नन्हूराम के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी देखे गए। आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। लाश मिलने की सूचना पर मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका जताया जा रही कि इन तीनों ने मृतक के साथ शराब पी थी। उसके बाद ही उसकी हत्या की गई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जल्द ही सबकुछ सामने आ जायेगा।
इसे भी पढ़ें- युवक की पीट-पीटकर हत्या, महिला सहित तीन गंभीर
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या, तीन अरेस्ट