मुरादाबाद। कुछ महीने पहले ही एनडीए में शामिल हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने कहा, इस बार उन्हें मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो वह मंत्री जरूर बनेंगे। उन्होंने कहा जहां पर भी रहता हूं सीना ठोक कर ही रहता हूं।
पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मौर्य के आवास लोधियान मुहल्ला मेंं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी भाजपा की ही सहयोगी पार्टी है। बीते दिनों पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस को हराने में सपा ने भाजपा का ही सहयोग किया। राजभर ने कहा, तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में वे एनडीए में शामिल रहेंगे। उत्तर प्रदेश की सभी सीटों के साथ तीन सौ प्लास सीटों पर एनडीए व सहयोगी पार्टी का ही कब्जा रहेगा। लोकसभा चुनाव में सीटों को बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं होगा। उनका मकसद तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को ही देश की जिम्मेदारी सौपना है।
इसे भी पढ़ें- सपा को लेकर राजभर का बड़ा बयान, कहा-भगवान शंकर का भक्त हूं, श्राप दे दूंगा तो अखिलेश को…
इसे भी पढ़ें- दीवाली से पहले यूपी में होगा कैबिनेट विस्तार!, राजभर और दारा सिंह को मिल सकती है जगह