मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की सियासत में जल्द ही बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा कर सकते हैं। दरअसल प्रदेश के मुरादाबाद जिले में किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की सबसे ऊंची 51 फीट की प्रतिमा लगाई जा रही है। इस प्रतिमा का अनावरण 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस कार्य्रकम का आयोजन अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जाट समाज के सभी लोगों को आमंत्रित भी किया गया है।
अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आयोजकों ने सभी जाट और किसान नेताओं को निमंत्रण भेजा है। वहीं चौधरी चरण सिंह की विरासत पर अपना हक जताने वाले रालोद और लोकदल को इस बात से बड़ा झटका लग सकता कि उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे। हालांकि जाट सभा ने रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी निमंत्रण पत्र भेजा है। ऐसे में अगर वह इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो यह पहला मौका होगा जब सीएम योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी एक साथ मंच साझा करेंगे।
आपको बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत चौधरी चरण सिंह के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। यहां की राजनीति को लेकर पार्टियों में अक्सर इस बात की तकरार देखने को मिलती है कि इस जाटलैंड का सबसे बड़ा नेता कौन है। वहीं सीएम योगी इस बात को हर तरीके से साबित करने की कोशिश की है कि चौधरी चरण सिंह ही यहां के सबसे बड़े नेता है। इसके कोशिश का नतीजा है किचौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी के मौके पर मुरादाबाद के बिलारी में चौधरी चरण सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में हो रहे इस कार्यक्रम के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिये बीजेपी जाटों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही है। वहीं जाट महासभा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की माने तो इस प्रतिमा का निर्माण चौधरी चरण सिंह स्मारक व शिक्षण संस्थान ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। जिसके लिए 7 बीघा जमीन पर एक साल से काम चल रहा है।
इसमें एक प्रतिमा और पांच मंजिल जाट भवन और एक ऑडिटोरियम भी बनवाने की योजना है, जिसमें 100 बेड का वृद्धा आश्रम भी बनवाया जा रहा है। बता दें कि पश्चिमी यूपी में 5827 गांव जाट बाहुल्य हैं इसलिए यहां से जाट समाज के गरीब बच्चों को मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम से पहले मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जनसभा और हेलीपैड के स्थान का भी निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें- प्रदेश के इन धार्मिक शहरों का भी होगा कायाकल्प, तैयार हो रही कार्ययोजना
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में दिया जायेगा ये मोटा अनाज