लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बसपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और हमारी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, अयोध्या में बन रहे राममंदिर का जो उद्घाटन होने जा रहा है, उससे हमारी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है।
उक्त बातें मायावती ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर जब मस्जिद का निर्माण होगा तब उसके उद्घाटन से भी बसपा को कोई एतराज नहीं होगा। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी सभी धर्म स्थलों का पूरा सम्मान करती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से घिनौनी राजनीति की जा रही है, ये दुखद और चिंतनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए इससे देश कमजोर होगा।
बसपा मुखिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि संसद के वर्तमान सत्र में दोनों सदनों से रिकार्ड संख्या में लगभग 150 सांसदों का निलम्बन होना ठीक बात नहीं है। ये सरकार और विपक्ष दोनों के लिए गुडवर्क या महान कीर्तिमान नहीं है। कसूरवार कोई भी हो लेकिन संसदीय इतिहास के लिए यह घटना आघात पहुंचाने वाली है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ का निलम्बित सांसदों द्वारा मजाक उड़ाने को भी मायावती ने अशोभनीय बताया। मायावती ने कहा कि संसद की सुरक्षा में जो सेंध लगायी गयी है, ये ठीक नहीं है। यह अतिगम्भीर व चिंतनीय है। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसकी पुनरावृत्ति न हो।
इसे भी पढ़ें- आकाश आनंद बने मायावती के उत्तराधिकारी, सपा और भाजपा ने कसा तंज, जानें क्या कहा…
इसे भी पढ़ें- मायावती ने बीएसपी सांसद दानिश अली को निकाला पार्टी से बाहर, जानें वजह