नई दिल्ली। देश में कोरोना में मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 358 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 6 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में देखें जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 300 नए मामले सामने आए जबकि तीन कोरोना से तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 358 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 2669 हो गई है। रिपोर्ट केअनुसार कोरोना के ज्यादातर मामले दक्षिण के राज्यों से आ रहे हैं। हालांकि उत्तर भारत के राज्यों में भी अब नए मामले देखे जा रहे हैं। इनमें हरियाणा में एक, दिल्ली और गुजरात में 11, महाराष्ट्र में 10, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 5, कर्नाटक में 13 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- आप भी बचा सकते हैं दिल के मरीज की जान, 10 लाख लोगों को किया जायेगा प्रशिक्षित
इसे भी पढ़ें- चीन में फैली गंभीर बीमारी, बच्चों को बना रही शिकार, भारत सतर्क
