मेरठ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन हुए और भाजपा नेताओं तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं बिजनौर में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका।
जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ के अपमान के विरोध में भाजपा नेता व कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां उन्होंने राहुल गांधी का पुतला फूंका। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति का अपमान बेहद निंदनीय है।
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बता दें कि उपराष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी से नाराज जाट समाज के लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रह प्रदर्शन में भी मुजफ्फरनगर के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ में करेंगे अटल स्वस्थ्य मेले का उद्घाटन
इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पीएम मोदी को बताया ‘युग पुरुष’ तो भड़क गए संजय राउत