गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित है कि पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए। जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने ये निर्देश गुरुवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान दिए। सीएम ने जनता दर्शन में लगभग 300 लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आये। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। हर किसी की समस्या का समाधान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने इसे लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि अगर किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन वजहों से नहीं मिला। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सियासत: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा कर सकते हैं जयंत चौधरी
इसे भी पढ़ें- आज देश का हर नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है: योगी आदित्यनाथ