बहराइच। गुरुवार को श्रावस्ती जा रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने बहराइच में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, जिन लोगों ने संसद में आवाज उठाई उन्हें निलंबित कर दिया गया है और जिन्होंने सड़कों पर आवाज उठाई उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
दरअसल जनपद में जिलाधिकारी आवास के बाहर किसान नेताओं ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। इसी दौरान पत्रकारों ने
संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर उनसे सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह कृत्य किया है उनके पास किसने बनवाएं। कोई तो हैं जो उन्हें अंदर लेकर गया। टिकैत ने कहा, हमारी एजेंसियां इतनी कमजोर नहीं हैं, हो सकता है यह सब जान बूझ कर किया गया हो। यह सरकार की जिम्मेदारी है और सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने सांसदों के निलंबन पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा जो सांसद संसद में आवाज उठाएगा तो उन्हें सस्पेंड किया जाएगा और जो सड़क पर आवाज उठा रहा है उसे जेल भेजा जा रहा है। इन सबको देखकर लग रहा है कि देश में लोकतंत्र नहीं रह गया है। देश अब गुलामी की तरफ बढ़ रहा है। किसान नेता ने ये भी कहा कि मौजूदा सरकार आम लोगों की नहीं बल्कि व्यापारियों की सरकार है।
इसे भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा ने बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सदन में कूदे दो शख्स
इसे भी पढ़ें- आप सांसद संजय सिंह की याचिका पर SC ने ईडी को भेजा नोटिस